Friday, March 19, 2010

5 करोड़ की माला



अपने प्रशंसको द्वारा रैली में पहनाई गयी ५ करोड़ की माला मायावती को भारी पड़ रही है. इस तरह के कारनामो की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहनेवाली मायावती व उनके कार्यकर्ताओ को आयकर विभाग की गहरी छानबीन का सामना करना पड़ सकता है. आयकर विभाग द्वारा अब तक की जांच में मालूम पड़ा है की माला की कुल कीमत ५ करोड़ रुपये है जबकि बहुजन समाजवादी पार्टी का यह कहना था कि माला में सिर्फ २१ लाख रुपये के नोटों का ही इस्तेमाल हुआ है. विभाग १००० रुपये के नोटों के सौर्स के बारे में भी जानकारी एकत्रित कर रहा है और हम उम्मीद करते है कि जल्दी ही सारी बाते स्पष्ट हो जाएगी.

कार्यकर्ताओ द्वारा प्रिय नेताओ के प्रति अपना विश्वास व्यक्त करने की परंपरा हमेशा से इस देश में रही है लेकिन इसे व्यक्त करने में अगर पैसो का भद्दा प्रदर्शन किया जाय तो उसे किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता. यह वही मायावतीजी है जिन्होंने यह कहकर कि उनकी सरकार भयंकर आर्थिक तंगी से गुजर रही है, पिछले दिनों भगदड़ में मारे गए ६३ लोगो की वित्तीय सहायता के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. इतना ही नहीं देश भर में इतना हो-हल्ला होने के बावजूद दुसरे ही दिन फिर माला पहनकर उन्होंने अपने राजनेतिक प्रतिद्वंदियों को चिड़ाने की कोशिश की थी. उनके एक कार्यकर्ता का तो इतना कहना था कि अगर बहनजी राजी हो गयी तो आज के बाद उनके स्वागत में हमेशा नोटों की ही माला पहनाई जाएगी. अभी कुछ दिनों पहले मायावती के पुतले लगाने का मामला सामने आया था जिस पर जनता की गाढ़ी कमाई का करोडो रुपया खर्च कर दिया गया था.

उपरोक्त घटनाक्रम से यह स्पष्ट है की मायावती व उनकी पार्टी अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रही. यह उचित ही है कि आयकर विभाग, जो केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है और जिसे मायावती का समर्थन हासिल है, ने छानबीन शुरू कर दी है और मामला कुछ ही दिनों में साफ़ हो जायेगा. कांग्रेस को भी चाहिए कि वो अपनी सहयोगी पार्टियों के आचरण पर नज़र रखे और उन्हें गाहे बगाहे जनता के प्रति अपनी जवाबदेही की याद दिलाती रहे. इस तरह की घटनाए केंद्र सरकार की साख पर भी विपरीत असर डालती है. मायावती व उनके कार्यकर्ताओ को अपना आचरण सुधारना होगा क्योकि आज के ज़माने में जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे का दुरूपयोग अगर इस तरह से होने लगा तो वो दिन दूर नहीं जब उत्तर प्रदेश की जनता उन्हें अगले चुनाव में विधान सभा से बाहर का रास्ता दिखा देगी.

No comments:

Post a Comment

हिंदी में टाइप कीजिये