Thursday, March 4, 2010

श्री नामदेव नवयुवक मंडल और होली महोत्सव



दिनांक ०१.०३.२०१० को श्री नामदेव नवयुवक मंडल, मुंबई द्वारा आयोजित होली महोत्सव एक सफल व शानदार आयोजन था. नवयुवक मंडल के पदाधिकारी एवं सभी सदस्य बधाई के पात्र है. राजस्थानी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने महोत्सव में चार चाँद लगा दिए तथा श्री हसमुखजी के सशक्त प्रस्तुतीकरण ने कार्यक्रम को सही दिशा दी. दानदाताओ को साफा व हार पहनाकर स्वागत करना श्री नामदेव वंशी छीपा समाज की उत्कृष्ट परम्पराओ के अनुकूल था. कार्यक्रम में पंजाब से पधारे हुए कैप्टेन जसबीर सिंगजी व राजस्थान से पधारे हुए अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत कर समाज सेवा में उनके योगदान को सराहा गया. महोत्सव में विभिन्न प्रकार की ऊँची बोलिया लगाकर भक्तो ने संत नामदेवजी के प्रति अपने अपार प्रेम का इज़हार किया.

महोत्सव में भोजन प्रसाद की व्यवस्था मीरा रोड व भायंदर वासियों की तरफ से की गयी थी. नयवुवक मंडल के सदस्यों ने शांतिपूर्वक महिलाओ को अपने स्थान पर भोजन परोसने की पुरानी प्रथा की फिर शुरुआत की जिसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते है. रात्रि १० बजे तक चले इस कार्यक्रम में कूपन बिक्री के विजेताओ को भी पुरस्कृत किया गया जिसकी घोषणा श्री शेषमलजी भाटी व श्री बंशीलालजी परमार द्वारा की गयी.

कार्यक्रम के अंत में श्री भरतजी चोहान, अध्यक्ष ने उपस्थित समाज बंधुओ का आभार प्रकट किया.

No comments:

Post a Comment

हिंदी में टाइप कीजिये