Friday, March 5, 2010

मंदिर में भगदड़



उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा गाँव में लखनऊ से 177 किलोमीटर दूर राम जानकी मंदिर (कृपालूजी महाराज आश्रम) में भंडारे के लिए इकठ्ठा हुई 25000 लोगो की भीड़ में मची भगदड़ में 65 महिलाओ व बच्चो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. कितनी शर्म की बात है कि विश्व के सबसे बड़े लोकत्रांतिक देश में जो महाशक्ति बनने का दम भरता है 65 लोगो को सिर्फ इसलिए अपनी जान गंवानी पड़ी क्योकि वहा पर सुरक्षा के जरूरी इंतजाम नहीं थे. आश्रमों व मंदिरों में व्याप्त कुप्रबंधन का यह जीता जागता उदाहरण है जो हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि नागरिको की सुरक्षा के मामले में हम नगण्य है. इतनी बड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए या तो समुचित उपाय किये नहीं गए और अगर किये गए तो वे पर्याप्त नहीं थे. प्रशासनिक अकर्मण्यता का इससे बड़ा सबूत और क्या हो सकता है कि जहा पर इतने लोग इकठ्ठा हुए हो वहा पर पुलिस व प्रशासन द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जरूरी सावधानिया तक नहीं बरती गई.

बच्चे इस देश का भविष्य है. औरतो व बच्चो कि सुरक्षा सरकार व प्रशासनिक तंत्र की अहम् जिम्मेदारी है और उत्तर प्रदेश सरकार इसमें निश्चित रूप से असफल हुई है. इस देश में घटित भगदड़ की यह पहली घटना नहीं है. अक्सर इस तरह के हादसे हमें आंदोलित करते रहते है लेकिन अफ़सोस इस बात का है कि हम अपनी गलतियों से सीख नहीं पाते. जरूरत इस बात कि है हम ऐसी घटनाओ से सबक ले और यह सुनिश्चित करे कि ऐसी घटनाए फिर न हो. यह अच्छी बात है कि आश्रम प्रबंधन के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की उच्च स्तरीय जाँच के आदेश दे दिए गए है. अब यह पुलिस व प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि वो जल्द से जल्द इस मामले के दोषी लोगो को कानूनी शिकंजे में कसे.

हम अखिल भारतीय नामदेव वंशी छीपा समाज के सभी सदस्य इस हादसे में मृतक लोगो के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते है और प्रार्थना करते है कि ईश्वर उनके परिवार वालो को इस सदमे को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.

2 comments:

Anonymous said...

Well Sir I Appreciate taht you are expressing condolence on the deaths of 65 peoples. After any accident the media start saying that the government didn't do the proper arrangment and all that.
But I am sorry to say that the indain public is also equally responsible for this type of accidents. you can not blame the government everytime. my friend used to say that "INDIA is a country of poor, hungry and fool people" and i almost everytime oppsoed him but sometimes i feel he thinks right." Well its unfortunate we cant do anything except expressing condolence.

If my comment hurts anybody's feeling then i m sorry for that and if anybody wants to do a discussion on this topic mail me at kp.kapil09@gmail.com

thanks

Regards
Er. Kapil Parmar

Suresh Rathore said...

Dear Mr. Kapil

Thanks for posting your comment and welcome to the blog. Please keep expressing your views whether you agree with me or not. The aim of this blog is to provide a platform to express our thoughts and ideas and it is not necessary to support my views always. If you disagree with me you are more than welcome to speak up. Keep the spirit.

Thanks once again.

Post a Comment

हिंदी में टाइप कीजिये