Saturday, March 27, 2010

हिंदी टाइपिंग


हमारे बहुत से पाठको की शिकायत थी कि वो हिंदी में अपने विचार इस ब्लॉग में व्यक्त नहीं कर सकते है. उनकी शिकायत अब हमने दूर कर दी है. अगर आप अपने विचार हिंदी में लिखना चाहते है तो " हिंदी में टाइप कीजिये " नामक लिंक जो कमेन्ट बॉक्स के ऊपर दिया हुआ है पर क्लिक कीजिये. क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगी जिसमे आप इंग्लिश keyboard से हिंदी में टाइप कर सकते है. यह टूल आपके द्वारा english में लिखे हुए text को अपने आप हिंदी में convert कर देगा.

उदाहरण के तौर पर अगर आप लिखना चाहते है :-
" में ठीक हू. आप कैसे है ? "

तो आप टाइप कीजिये :-
" mein theek hu. aap kaise hai ? "

कमेन्ट पूरा लिखने के बाद आप कॉपी करके Backspace पर क्लिक कीजिये और कमेन्ट बॉक्स में पेस्ट कर दीजिये.

है ना एकदम आसान ? हिंदी में लिखना मुश्किल नहीं है. आप कोशिश तो कीजिये. हिंदी में लिखिए और अपनी मातृभाषा से जुड़िये.

Enjoy typing in Hindi.

1 comment:

Anonymous said...

श्री सुरेशजी,
इसके लिए हम आपके आभारी हे, मेरी आपसे गुजारिश हे आप कोशिश करे की ज्यादा से ज्यादा जानकारी समाज की समाज बंधुओ को हिंदी में देवे, इससे ज्यादा लोग समज पायेगे,
कमल परिहार , मीरा रोड

Post a Comment

हिंदी में टाइप कीजिये